खैरथल में फिर एक और मासूबच्ची हुई आवारा कुत्तों की शिकार: आंवारा कुत्तों का आंतक बरकरार बच्चों को घायल करने का सिलसिला जारी
जिम्मेदार अधिकारी मौन
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के समीप खैरथल में आवारा कुत्तों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें आए दिन नन्हे बालक श्वानों के द्वारा गंभीर रूप से घायल किए जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौन धारण कर खुली आंखों से इन गंभीर नजारों को देख रहे हैं। गौरतलब रहे कि जिला मुख्यालय खैरथल सहित आसपास में ही प्रशासन के तमाम दावे धूल चाटते हुए दिखाई दे रहे है। खैरथल शहर में इधर-उधर घूमते हुए आंवारा कुत्ते लोगों के लिए मुसीबत बन चुकें हैं। एक बार फिर इन आवारा कुत्तों ने एक छः वर्षीय बालिका माहिरा निवासी वार्ड नं- 7 जोगीवाड़ा मोहल्ला घर के बाहर खेल रही थी तभी आंवारा घूम रहे कुत्ते हमला कर कंधे और मुंह को नोच दिया ।घायल बालिका को परिजन राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इंजेक्शन लगाने के साथ प्राथमिक उपचार कर राहत दी।