नारायणपुर उपखंड अधिकारी ने गौशालाओं का किया निरीक्षण
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
उपखंड क्षेत्र नारायणपुर के उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने भीषण गर्मी को देखते हुए मुंडावरा और गढ़ी गौशाला सहित अन्य गांव का दौरा किया। पानी छाया की व्यवस्था देखी। मुंडावरा गौशाला में सभी व्यवस्थाएं समुचित और अच्छी पाई गई ।पानी की पर्याप्त मात्रा देखी गई ।खुद उपखंड अधिकारी ने छाया ,पानी , चारा की व्यवस्था को सर्वोत्तम बताया ।इसी क्रम में बड़ा गांव वह अन्य गांव में आमजन द्वारा स्वयंसेवी संस्था द्वारा पशु पक्षियों के लिए जो पानी के टांके खेळ इत्यादि बनाई हुई है उनकी प्रशंसा की। ग्राम गढ़ी मामोड की गौशाला का भी निरीक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई ।साथ ही साथ निर्देशित किया गया भीषण गर्मी के दौर में गर्मी को देखते हुए और भी छाया की व्यवस्था की जाए, पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं आमजन का धन्यवाद भी ज्ञापित किया और भीषण गर्मी के दौर में अपने खुद का पशु पक्षियों का रखरखाव करने का आग्रह किया ।इस मौके पर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ,तहसीलदार लोकेश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता निशा मीना सुशीला मीणा राम सिंह सैनी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।