देशभक्ति मय हुआ नारायणपुर, हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश
,विधायक देवी सिंह शेखावत तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड प्रशासन के तत्वाधान में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रमों की कड़ी में नारायणपुर शहर के मुख्य मार्ग से 'हर घर तिरंगा बाइक रैली' का आयोजन हुआ। तिरंगा रैली को जिला बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत व कलेक्टर कल्पना अग्रवाल उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कलेक्टर विधायक देवी सिंह शेखावत तथा कल्पना अग्रवाल ने संभागियों को हर घर तिरंगा लहराने की शपथ दिलाई।बाइक चालकों के साथ ही अन्य सभी ने हाथों में तिरंगा लिए हुए पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों का प्रसारण भारत माता की जय विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा बुलंद स्वर में उच्चारण कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया. यह तिरंगा रैली रैली कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर मुख्य बाजार होकर गुजरी जगह-जगह पर फूल वाला और फूलों से तिरंगा रैली का स्वागत किया गया पुरुषोतमदास आश्रम स्टेडियम पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली का समापन भारत माता की जय घोष के साथ किया ।
इस दौरान विधायक देवी सिंह शेखावत ने सभी से अपील की कि सभी नागरिक 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा जरुर फहराएं और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। रैली में अनेक दोपहिया वाहन एवं कई ट्रैक्टर और अन्य वाहन शामिल हुए। रैली में राजकीय विद्यालय की छात्राओं छात्रों सहित काफी संख्या में संभागियों ने जोश से हिस्सा लिया।रैली के दौरान नारायणपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण बुनकर, वृत्ताअधिकारी सत्य प्रकाश मीणा, तहसीलदार लोकेश कुमार विद्युत विभाग रमेश चंद्र धर्मेंद्र कोली जलदाय विभाग निशा मीना सुशील सैनी कृषि विभाग मुंशी सैनी आंगनवाड़ी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित पुलिसकर्मी व आम नागरिक तथा अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।