समाजसेवी हरनाथ गिठाला ने बेटी के जन्मदिवस के अवसर पर भेंट किया वाटर कूलर

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा ) उपखंड नारायणपुर क्षेत्र स्थित विद्युत स्टेशन विजयपुरा मुख्य रोड पर समाजसेवी हरनाथ गिठाला ने बेटी के जन्मदिवस के अवसर पर 1.5 लाख रुपए की कीमत का वाटर कूलर भेंट किया। हरनाथ गिठाला पूर्व में भी सामाजिक सरोकार निभाते रहे हैं और समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर रामकरण जाजोदिया बस्सी जोगियान ने 200 मण कुट्टी ग्राम पंचायत विजयपुरा गौशाला में डालने की घोषणा की ।इस अवसर पर J E N धर्मेंद्र कोली ,रामकरण जाजोदिया, मानसिंह गिठाला, हरदान, गिरधारी, कपूरिया रामलाल डागर लक्ष्मण सिंह कालूराम गढ़वाल, हनुमान, बंशी ,मामराज छीतरमल डांगी ,प्रदीप बजरंग राजेश चौधरी, बद्री प्रसाद पूरन चंद ,श्री राम गिठाला ,मुखराम , गिरिराज गढ़वाल, छाजूराम सहित समस्त बिजली ग्रिड स्टाफ प्रेमचंद , विक्रम सहित ,जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।






