7 नवम्बर को जिले की सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
कोटपूतली-बहरोड़, 6 नवम्बर (भारत कुमार शर्मा) जनसुनवाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सर्वोच्च वरीयता दी जा रही है, ताकि आमजन की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके तथा उन्हें राहत मिले। जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जा रही है। एडीएम ओमप्रकाश सहारण के आदेश मुताबिक, नवम्बर के प्रथम गुरूवार, 7 नवम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य सचिव व राज्य सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से हिस्सा लेंगे। संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई का प्रचार-प्रसार करने, संबंधित ग्राम पंचायत के चयनित असंतुष्ट परिवादियों को जनसुनवाई में बुलाने, प्राप्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर तीन दिवस में दर्ज करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है