जिले के समग्र विकास को मिलेगा बढ़ावा विनियोग विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले को दी कई सौगातें

Mar 13, 2025 - 16:08
 0
जिले के समग्र विकास को मिलेगा बढ़ावा  विनियोग विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले को दी कई सौगातें

कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विकास हेतु कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 70 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य करवाए जायेंगे। जिसके अंतर्गत जिला कोटपूतली-बहरोड़ हेतु 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नारायणपुरा, ज्ञानपुरा, मुंडावरा, बिलाली, रतनपुर/कराना, गढी, बामनवास कांकड तथा बड़ागांव–पाइप लाइन सहित नलकूप निर्माण कार्य (विधानसभा बानसूर) और 20 करोड़ की लागत से पावटा-प्रागपुरा हेतु पेयजल योजना के कार्य करवाए जायेंगे।

उन्होंने प्रदेश में सड़कों के विस्तार, निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 820 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विभिन्न कार्य करवाये जाने की घोषणा की। इसके तहत उन्होंने जिला कोटपुतली-बहरोड़ में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से 21 करोड़ रूपये की लागत से SH-52 किमी. 58/800 से SH-77 किमी. 19/500 तक वाया कोठीया, गढ़ी, अजबपुरा, खारीयों की ढाणी, बसई जोगीयान, थानागाजी, जोधपुरा, टोडी लूहार, किशोरी, भिकमपुर, अजबगढ़ तक सड़क (13 किमी.) (MDR-255) (विधानसभा बानसूर), 2 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से शुक्लाबास से धाडा वाया पुरुषोत्तमपूरा तक 3 कि. मी. , 4 करोड़ 60 लाख की लागत से द्वारिकपूरा से दांतिल तक 2.78 कि.मी. के सड़क कार्यों की भी घोषणा की है।

प्रदेश के नवगठित जिलों सहित जिला कोटपुतली-बहरोड़ में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना की भी घोषणा की है। साथ ही प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के विस्तार के लिए सभी नवगठित जिलों सहित जिला कोटपुतली-बहरोड़ में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा भी की है। नवगठित जिला कोटपुतली-बहरोड़ में स्थापित किए जाने वाले समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों में समुचित तालमेल के साथ अधिक दक्षता से सेवा प्रदायगी का कार्य सुनिश्चित करने की दृष्टि से मिनी सचिवालय बनाए जाने की घोषणा की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है