खटीक समाज के युवाओ ने लगाये परिण्डे

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। इन दिनों गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते परिण्डे लगाओ अभियान भी चालू हो गया है। जिसके चलते हर सजीव को पानी की आवश्यकता अधिक होती है। जिसमें मुक बधिर पक्षियों के लिये विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओ, जनप्रतिनिधियों आदि के द्वारा अलग अलग स्थानों पर परिण्डे लगाये जा रहे है। इस श्रृंखला में खटीक समाज के युवाओ ने मिण्डकिया रोड़ पर स्थित खटीक सभा भवन में भामाशाह सत्यनारायण टेपण के आर्थिक सहयोग से व फूलचन्द परेवा की नेतृत्व कई परिण्डे लगाये गये। इस पर समाजसेवी परेवा ने कहा की इस भीषण गर्मी को देखते हुये हर घर पर पक्षियों के लिये परिण्डे अवश्य लगाये ताकि पक्षियों के पानी की आवश्यकता पूर्ण हो सके। इस मौके पर खटीक समाज के बिरदीचन्द खिची, श्याम सुन्दर परेवा, सत्यनारायण टेपण, फूलचन्द परेवा, श्रवण खिची, मुकेश चांवला, केशव खिची, आदित्य परेवा आदि मौजूद थे।






