स्काउट एवं गाइड द्वारा राजकीय विद्यालय में लगाए परिंडे

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना के अंतर्गत पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में स्काउट गाइड के द्वारा अनेक पर्यावरणीय, जैव विविधता एवं सतत विकास उद्देश्यो एस डी जी पर आधारित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्काउट प्रभारी व्याख्याता रामदेव पारीक ने बताया कि सर्वप्रथम वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल रऊफ एवं शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड द्वारा एसडीजी के तेरहवें उद्देश्य भूमि पर जीवन के अंतर्गत भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में परिंडे लगाये गये। प्रत्येक पेड़ पर मिट्टी के परिंडे लगाये गये एवं इनमें नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया गया। तत्पश्चात स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दशरथ गौड़ वरिष्ठ अध्यापक के नेतृत्व में स्काउट गाइड द्वारा पोलिथीन उन्मूलन के अंतर्गत विद्यालय भवन के पीछे की तरफ पोलिथीन इकट्ठा कर जलाई गई। इसी प्रकार पेड़ पौधों की खरपतवार हटाकर पानी के लिए गड्ढे बनाकर पेड़ पौधों को पानी पिलाया गया। प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद व्यास ने स्काउट गाइड को पर्यावरण का सच्चा रक्षक बताते हुए आह्वान किया कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जैव विविधता अनिवार्य है, मूक प्राणियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करना मानव का धर्म है। रामदेव पारीक ने सभी स्काउट गाइड व विद्यार्थियों को अपने घरों आस पड़ोस में भी चुग्गा दाना पात्र एवं परिंडे लगाने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर रामेश्वर डूडी, आनंद कंवर, राम अवतार शर्मा, रेंजर गाइड शाहिन, मोक्षिता, दिव्या, भारती, रोवर स्काउट अशफाक, सुरेन्द्र, फरदीन, हिमांशु टेलर, नरेश, फाजिल आदि रोवर स्काउट ने भाग लिया।






