नारायणपुर के कोटिया में रास्ते से अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की गई प्रशासन राजस्व टीम पुलिसजाब्ता मौजूद रहा

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर के कोठिया में आज प्रशासन ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी मशीन की सहायता से सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
नारायणपुर तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि उपखंड अधिकारी की ओर से राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के उप धारा 251 के तहत सरकारी रास्तों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने सरकारी रास्तों पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर पहले भी पटवारी की ओर से अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसको लेकर आज राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जाब्ते के साथ सरकारी रास्ते से जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमण करने वालो को पाबंद किया गया।






