सैय्यद चूड़ीघर समाज ने किया विधायक गैसावत का सम्मान
मकराना (मोहम्मद शहजाद) मकराना विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित जाकिर हुसैन गैसावत के विधायक बनने पर सय्यद चूड़ीघर समाज के लोगों ने शहर के श्री राम चौकी के पास समारोह पूर्वक सम्मान कर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विधायक गैसावत ने संबोधित करते हुए कहा की सर्व समाज ने अपना वोट देकर हजारों मतों से जीत दिलाई उसके आभारी रहेंगे।
विकास के मामले में मकराना पीछे नहीं रहेगा। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कांग्रेस की आपसी प्रेम और भाईचारे का बखान किया। इस दौरान शहर ब्लॉक अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, इफ्तेखारुद्दीन गैसावत, मोहम्मद अकरम, अब्दुल वहीद, सय्यद शहादत अली, मुन्नाजी गौरी, महेश जांगिड़ बरवाली सरपंच, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, अब्दुल बशीर, अकलियत सदर अब्दुल रहीम गौरी, सुरेन्द्र सिंह सरपंच, सय्यद हबीबुर्रहमान, सरपंच सुरेश कुमार, सय्यद अब्दुल गनी, जवानाराम किरडोलिया, सय्यद याकूब अली, मांगू मुंडेल, अब्दुल सत्तार निंबड़ी, मोहम्मद शफीक, एडवोकेट भंवराराम डूडी, अब्दुल हकीम बलखी, सरपंच दिलीपसिंह गैलासर, हाजी गुलाम रसूल सिसोदिया, कालू जी लौहार, इमामुद्दीन अब्बासी, मनोहर हसन, मोइनुद्दीन गच्छीपुरा, सय्यद शहादत अली, मोहम्मद शरीफ चौधरी, अब्दुल कय्यूम रंगरेज, अब्दुल वहीद खिलजी, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, हसमत अली लाडनूं, साबुद्दीन तंवर, अब्दुल मजीद खिलजी, अय्यूब अली, सय्यद मोहम्मद आरिफ, बिरदाराम नायक, सोहनलाल दोलिया, सय्यद मुजफ्फर आलम सहित बोरावड़, कुचामन, लाडनूं, परबतसर, किशनगढ़, गच्छीपुरा, सुजानगढ़ सहित अन्य शहरों से आए समाज बंधु मौजूद थे।