पहलगांव आतंकी हमले पर वकीलों का विरोध: गोविंदगढ़ कोर्ट में काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश, दो मिनट का मौन

गोविंदगढ़ कोर्ट परिसर में शुक्रवार को बार एसोसिएशन ने पहलगांव आतंकी हमले का विरोध किया। अधिवक्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
बार संघ के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने काली पट्टी बांधकर हमले की कड़ी निंदा की। सतीश शर्मा ने बताया कि आतंकवादियों ने पहलगांव में पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर उनके परिजनों के सामने गोली मार दी।
विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, पीपी सतीश सैनी, कीर्ति नंदन शर्मा, मोहन भगवती, अमृतलाल सैनी, मनीराम सैनी और सोहनपाल सैनी मौजूद थे। इसके अलावा मुरारी लाल यादव, अरुण शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, रोहिताश जाटव, साजिद खान, रहीश खान, विष्णु सैनी, सद्दाम खान, लवी, सलीम खान, लतीफ खान और संजय राजपूत सहित समस्त कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे।






