लक्ष्मणगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया ईद का पर्व, वतन की खुशहाली व अमन चैन की मांगी दुआ

Mar 31, 2025 - 20:31
 0
लक्ष्मणगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया ईद का पर्व, वतन की खुशहाली व अमन चैन की मांगी दुआ

लक्ष्मणगढ़ अलवर (कमलेश जैन)
 ईद-उल-फितर का त्योहार 31 मार्च आज उपखंड क्षेत्र में  धूमधाम से मनाया गया। इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर का खास महत्व है। शव्वाल महीने के पहले दिन ईद-उल-फितर त्योहार को मीठी ईद भी कहा जाता है।  मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर  ईद की मुबारकबाद दी। 
समाज सदर छोटेलाल मास्टर ने बताया कि नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ सहित उपखण्ड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। वही ईद के पर्व पर सुबह से ही मुस्लिम परिवारों में ईद मनाने की तैयारियां शुरु हो गई। बच्चे, युवा नए कपड़े पहन कर ईदगाहों में ईद की विशेष नवाज अदा करने पहुचे। वही ईद की नवाज पढ़ने के लिये बड़ी संख्या मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में पहुचे। कस्बे की मेव बोर्डिग जामा मस्जिद में मौलाना उमर ने ईद की विशेष नवाज पढ़ाई ओर देश मे अमन चैन व भाईचारे के लिये दुआ मांगी।
मुस्लिम समुदाय द्वारा मिलकर पूरी-पकवान, सेवई और विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया ।ईद के मौके पर नमाज अदा कर दान और जकात मुस्लिम समुदाय द्वारा किया गया। बताया कि करने से बंदे पर अल्लाह की रहमत बरसती है।ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म में बेहद पवित्र दिन बताया जाता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................