होली और रमजान में सौहार्द बनाए रखने को लेकर सीएलजी सभा का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन )होली और रमजान के त्योहार की तैयारी तेज हो गई है। त्योहार में सौहार्द बनाए रखने और विधि-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित रखने की पहल भी प्रशासन ने तेज कर दी है। सीएलजी की बैठक कर सौहार्द में बाधक तत्वों पर विमर्श किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। कस्बे की पुलिस चौकी परिसर में सोमवार को होली व रमजान पर्व को लेकर बैठक एसडीएम मोहकम सिंह की अध्यक्षता में डीवाईएसपी कैलाश जिंदल थाना प्रभारी नेकीराम एवं सीएलजी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीएम ने कहा कि 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान चल रहा है। इसलिए आपलोग पूर्व से चली आ रही आपसी भाईचारे की परंपराओं का ख्याल रखते हुए होली पर्व और रमजान को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही कस्बे में बार-बार जाम की स्थिति पर चर्चा की गई। शराब ठेके के समय पर एवं जालूकी रोड स्थित मीट की दुकानों पर अंकुश लगाने आदि कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। डीवाईएसपी जिंदल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी, हुडदंगी किसी भी जाति व धर्म के क्यों न हो बक्शे नहीं जाएंगे। इस दौरान अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरती जाएगी। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। सीएलजी सदस्यों ने त्योहारों को आपसी भाईचारे से मनाने का पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया।
आनेवाला दोनों त्योहार समाज के लिए मिसाल बने। इसके लिए समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों को आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए सद्भावना के साथ बगैर किसी हुड़दंग के साथ त्यौहार मनाएं जाने का प्रशासन को आश्वासन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता ने आवारा कुत्तों से सड़क दुर्घटनाओं की रोक करने की भी मांग की। इस मौके पर मेव समाज के सदर मास्टर छोटेलाल इकबाल खान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह पूर्व सरपंच बलराज गुप्ता महेंद्र सिंह चौधरी विशाल झालानी जैकी खंडेलवाल वस्त्र व्यापार समिति अध्यक्ष कैलाश बजाज नेतराम चौधरी सुवालाल गोपालपुर आदि लोग मौजूद रहे।






