रैणी पुलिस ने आधा दर्जन भेड़ चोरी के आरोपी किए गिरफ्तार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) रैणी पुलिस ने भेड चोरी के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर भेड़ बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी बूंदी जिले के निवासी है। पुलिस ने बताया कि रैणी के गांव बेरकी बास से चोरी हुई थी।
थाना प्रभारी रामजीलाल मीना ने बताया कि रैणी थाने में गत दिनों 30 भेड़ चोरी का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने पप्पु बन्जारा, महेन्द्र, लक्ष्मण, शर्मा उर्फ श्रवण, गुड्डु उर्फ महावीर, धनराज रैंगर को गिरफ्तार किया है।






