मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्रांतिकारी पहल

Sep 24, 2022 - 03:03
 0
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्रांतिकारी पहल

वैर भरतपुर,कौशलेंद्र दत्तात्रेय

राजस्थान में आम जनता के हित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए कल्याणकारी साबित हो रही है।  

  गोपाल सिंह गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी कम प्रगति प्रसार अधिकारी वैर ने बताया किपंचायत समिति वैर के ग्राम पंचायत हलैना निवासी ज्ञान सिंह सैनी अपने परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी जा रहा था । एनएच 21 कमालपुरा के पास दुर्घटना से उनकी मौत हो गई, ज्ञानसिंह की मृत्यु के पश्चात परिवार का लालन पालन एवं भरण पोषण का संकट उत्पन्न होने लगा, ऐसे में  मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ज्ञानसिंह के पुत्र महेंद्र सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में आवेदन किया, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत  5 लाख की सहायता राशि प्रार्थी के खाते में जमा हो चुकी है।

इसी प्रकार गंगरौली निवासी कोमल देवी कैंसर से पीड़ित थी। एवं बीपीएल वर्ग से आती है आर्थिक कमजोरी के कारण परिवार इलाज कराने में सक्षम नहीं था, जैसे ही कोमल देवी मुख्यमंत्री की अशोक गहलोत सरकार की योजना की जानकारी प्राप्त हुई उसका इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अंतर्गत हो सकता है तो उसने तुरंत महात्मा गांधी कैंसर हॉस्पिटल में दाखिला लिया एवं 202500 की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई । आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आई इसी प्रकार जिला भरतपुर में 97637 परिवार 1278621531 रुपए की आर्थिक सहायता उपयोजना से प्राप्त कर चुके हैं जिसमें वैर ब्लॉक के 10112 परिवार 157963834 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त कर चुके हैं।ऐसी कल्याण कारी योजना में अभी भी वैर पंचायत समिति के 5 हजार परिवार वंचित है। इस योजना में मात्र 850 रुपए का सालाना प्रीमियम देकर किसी भी ईमित्र से 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा जिसमें सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपचार एवं दुर्घटना में अंग भंग सहित मृत्यु की स्थिति में ₹5 लाख रुपए का बीमा शामिल हैं। वंचित परिवारों को शामिल करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन कराएं , जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है ।इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................