विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत: पीहर पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज, पुलिस ने जांच की शुरू
भाई बोला- बहन के गले पर निशान थे, पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया

अलवर (राजस्थान) अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के खास मोहल्ले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है मृतका की पहचान बिंदिया शर्मा (27वर्ष) के रूप में हुई है।
जिसकी वर्ष 2019 में अलवर निवासी मनीष शर्मा से शादी हुई थी। बिंदिया मूल रूप से राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव नया गांव बोलका निवासी महादेव प्रसाद शर्मा की पुत्री थी मृतका के पीहर पक्ष का आरोप है कि शादी के कई साल बीतने के बाद भी संतान न होने पर ससुराल पक्ष उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उन्होंने दावा किया कि बिंदिया ने कुछ समय पहले इस संबंध में अपने मायके में भी शिकायत की थी।
परिजनों का कहना है कि प्रताड़ना की चरम सीमा पर पहुंचने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और फिर मंगलवार को बिना पोस्टमॉर्टम कराए बिंदिया शर्मा का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
परिजनों ने कोतवाली थाने में महिला के पति और सास-ससुर पर उनकी बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने पीहर पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है ।






