उर्स में अकीदतमंदों का उमड़ा हुजूम, बेहतरीन कल के लिए आज करें संघर्ष - फाजिल आशरफी
हजरत चांद शाह बाबा ओर जलालुद्दीन बाबा का उर्स सम्पन

जोधपुर (बरकत खान) साजिद खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सोजती गेट स्थित हजरत चांद शाह बाबा और हजरत जलालुद्दीन बाबा के उर्स के मौके पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा|
उर्स के मौके पर सय्यद मुहम्मद फाजिल अशरफी द्वारा कहा गया कि समाज आने वाली नस्लों के भविष्य के लिए नशे को छोड़कर आज से ही बच्चों की उच्च शिक्षा के प्रबंध के लिए आगे आए तो निश्चित तौर पर आगामी समय में समाज तरक्की की राह पर बढ़ सकता है, इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है |
मौलाना साजिद हुसैन और मौलाना हाफिज जावेद कादरी ने कहा कि समाज की कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा फिजूलखर्ची में बर्बाद हो रहा है और वह भी नशा, सट्टा, आनलाइन गेमिंग ओर फिजूल रस्मों पर इसलिए अब जरूरत है कि हम आगे बढ़े और समाज की मजबूती के लिए हर उन सभी चीजों का त्याग करें जिससे समाज को नुकसान होता हो अगर पीड़ित परिवारों ने नशे की लत, आंनलाइनगेम, ब्याज, सट्टा,फिजूल खर्ची आदि कुरितियां छोड़ दी तो निश्चित तौर पर आने वाली नस्ल मजबूती की ओर बढ़ेगी, इस दौरान हाजी मोइनुद्दीन अशरफी ने देश में अमन-चैन और समाज की तरक्की के लिए दुआं की, मंच संचालन मास्टर हसनैन ने किया
मोहम्मद फुरकान ओर इश्तियाक अत्तारी ने बताया कि इस मौके पर हाजी मोइनुद्दीन अशरफी, मौलाना हाफिज जावेद, मुफ्ती मोहम्मद हुसैन, मौलाना अब्दुल माजीद, मौलाना अब्दुल रहीम, हाफिज मोहम्मद हुसैन, सलीम पंवार, इंसाफ अली भाईजान, मोहम्मद जावेद, शकील पठान,
सैयद मौलाना जलालुद्दीन, मौलाना बरकत साहब, मौलाना अली, मौलाना मोहसिन रजा, कारी अत्ताउर रहमान साहब ,मौलाना सद्दाम साहब,
मास्टर हसनैन अशरफी,आसिफ नूरी, खालिद खलीफा, शाहरुख खान, मोहम्मद फुरकान, मसरूर खान, मोहम्मद जीशान, साजिद खान, माहिर साहब, एडवोकेट खालिद,आदि उपस्थित थे






