मुख्यमंत्री भजनलाल रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे:एनएलयू के 17वें दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

जोधपुर- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे। वे यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के 17वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा 23 फरवरी की सुबह 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रस्तान कर 9:05 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट पर करीब 20 मिनट तक स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद 9:40 बजे वे यहां से रवाना होकर जोधपुर-नागौर रोड पर स्थित एनएलयू पहुंचेंगे। वहां सुबह 9:50 से दोपहर 12:05 बजे तक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहने के बाद वापस एयरपोर्ट पहुंचकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री की इस एक दिवसीय यात्रा के मद्देनजर कलेक्टर गौरव गोयल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।






