राजस्थान पटवार संघ उपशाखा राजगढ़ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजस्थान पटवार संघ उपशाखा राजगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार बाबूलाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवार संघ विगत 15 महीने से लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को मानते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहा है। इसी क्रम में संघ द्वारा शांतिपूर्ण ज्ञापन, अनुशंषा पत्र, सद्बुद्धि यज्ञ, कोरोना जनजागृति कार्यक्रम, काली पट्टी व काला मास्क लगाकर कार्य करना, काला मास्क वितरण, मूक रैली एवं संभाग स्तर पर आक्रोश रैली लाल बस्ता सड़क पर जैसे कार्यक्रमो का आयोजन करता आ रहा है। ज्ञापन में पटवारी की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार के लिए पूर्व हुए समझौते व पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व, प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति मध्यनजर ग्रेडपे 3600 करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए। नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त करते हुए कोटा सम्भाग एवं सवाईमाधोपुर के पटवारियों के वेतन का भुगतान किया जाए। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवार संघ की मांगों को नही मानने पर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रम कभी भी जारी किए जा सकते है। जिसके कारण लोगो को होने वाली असुविधाओं के लिए राजस्व मंडल, राजस्व विभाग एवं राज्य सरकार उत्तरदायी होंगे। इस मौके पर कमलेश कुमार, राजेश सहित अन्य पटवारी मौजूद रहे।