समाजसेवी व भामाशाह स्व. भोजराज पटेल की 27 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी)
समाजसेवी व भामाशाह स्व. भोजराज पटेल की 27 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को कस्बे के कांवर नगर में क्षेत्रीय विधायक कार्यालय पर उनके पुत्र व विधायक हंसराज पटेल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक हंसराज पटेल ने उनके चित्र पर माल्र्यापण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि पुण्य आत्माओं का जीवन में स्मरण आवश्यक है। वे कोटपूतली की सुख-शांति व समृद्धि के लिए निरन्तर कार्य करते रहेगें। पटेल ने कहा कि उनके पिता के सिद्धांतों पर चलकर जीवन में निरन्तर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान अशोक राज पटेल, योगेश पटेल, हेमंत राठौड़, ओमी कांवर, रोशन पायला, तरूण पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व आमजन मौजूद रहे।