एनसीसी स्काउट गाइड बीएन जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में स्वीप टीम बांदीकुई ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा
लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दौसा देवेंद्र कुमार एवम सहायक निर्वाचक अधिकारी बांदीकुई रामसिंह राजावत के निर्देशन में तथा नायब तहसीलदार बांदीकुई राजेश सैनी एवम स्वीप प्रभारी महेश बनापुरिया के मार्गदर्शन मैं स्वीप टीम बांदीकुई ने बीएन जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में में एनसीसी स्काउट एवं गाइड के मध्य जाकर के मध्य जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी महेश बानापुरिया ने सभी स्काउट एवम गाइड्स से सभी को मतदान केंद्र तक ले जाकर शत प्रतिशत मत करवाने को अपील की।।स्वीप टीम सदस्य प्रीतम सिंह संतराम यादव राधामोहन शर्मा प्रभारी महेश बनापुरिया ने लोकगीत के माध्यम से वहां उपस्थित सभी मतदाताओं से आने वाले 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। स्वीप सदस्य विजय शंकर शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए वोटर हेल्प लाइन ऐप ,सिविजिल ऐप की उपयोगिता को बताकर सभी को डाउनलोड करवाया।अंत में स्थानीय प्रधानाचार्य पी डी गुर्जर नेन शपथ दिलवाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प करवाया तथा सभी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा निडर होकर मत देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य विजय सिंह गुर्जर, स्थानीय स्टाफ, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, सभी विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।