गोविंदगढ़ क्षेत्र मे 88 MM बारिश दर्ज, ऑफिस घरो में घुसा पानी
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ क्षेत्र में बीती रात्रि से रुक-रुक कर आ रही बारिश के कारण जहां खेत पानी से लबालब भरे हुए नजर आ रहे हैं । आज प्रातः काल 8:00 बजे से 4 बजे तक गोविंदगढ़ क्षेत्र में 88 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश से तालाब और पोखरों के भर जाने के कारण जल भराव की समस्या से आमजन को दो-चार होना पड़ रहा है कस्बेवासियों के द्वारा उच्च अधिकारियों को कई माह पूर्व भी जलभराव की समस्या के संबंध में शिकायत दी गई थी लेकिन प्रशासन के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब बारिश के समय कस्बे वासियों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। आज सवेरे 9:00 बजे हुई बारिश के बाद पंचायत समिति परिसर गोबिंदगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोबिंदगढ़ ,महात्मा गांधी विद्यालय रामबास के कमरो तक में पानी भर गया।
हनुमान कॉलोनी निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन भी सोपा गया था लेकिन उच्च अधिकारियों ने जल भराव की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया अब उनके घर चारों तरफ से पानी में डूबे हुए हैं और हादसे को न्योता दे रहे हैं। सरपंच के द्वारा पंप सेट भी लगाया गया लेकिन खेत मालिकों ने अपने खेत में पानी चलाने से मना कर दिया जिस पर पानी के निकास की कोई भी व्यवस्था नहीं हो पाई है और अब आगामी बारिश के समय यह समस्या और भी विकट हो जाएगी।
कदम कॉलोनी निवासी रत्नाकर शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण के समय नालों का निर्माण ऊंचा हो जाने के कारण कॉलोनी का पानी का निकास नहीं हो पा रहा है जिससे बारिश के दिनों में पूरी कॉलोनी पानी में डूबी हुई है केवल पंपसेट चलकर ही पानी के निकास की व्यवस्था की जा सकती है लेकिन इसकी कोई पूरी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है जिससे की समस्या का समाधान हो सके बारिश का पानी भरने से कोई भी दुर्घटना होने का भय यहां बना हुआ है अभी बारिश का दौर शुरू हुआ है और आगामी दिनों में यह है स्थिति और भी विकट हो जाएगी।