गोविंदगढ़ :- रात्रि चौपाल में उठे बिजली ,राजस्व, पानी की निकासी के मुद्दे
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामबास के भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र में बुधवार रात को तहसीलदार रमेश खटाना ने रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनीं। सबसे ज्यादा समस्याएं बिजली-राजस्व और पानी के निकासी की सामने आईं। तहसीलदार ने मौके पर ही इनका समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि रात्रि चौपाल में आठ आवेदन आए जिनमें पांच आवेदन जलभराव के कारण पानी के निकासी के आए । एक आवेदन राजस्व का एक आवेदन बिजली विभाग और एक आवेदन jjm की पानी की टंकी के कार्य पूरा नहीं होने को लेकर आया।
रात्रि चौपाल के दौरान भारी बारिश के बाद भी लोग अपनी शिकायतों को लेकर यहां पहुंचे थे और अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई थी रात्रि चौपाल में तहसीलदार रमेश खटाणा , सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा PWD AEN तेज सिंह , हल्का पटवारी ग्राम विकास अधिकारी ,सरपंच प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।