रैली निकालकर वृक्षारोपण के लिए किया आमजन को जागरूक
मकराना (मोहम्मद शहजाद )। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम व वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के तहत श्रीमती भंवरी देवी सोमानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कि बालिकाओं द्वारा रैली का आयोजन कर वृक्षारोपण के लिए आमजन को जागरूक किया गया। इस मौके पर रूडीप के सहायक अभियंता श्रीकांत यादव, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या हीना कौसर व कैंप यूनिट जयपुर के मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर सहायक अभियंता श्रीकांत यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके, पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है, और इस जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या हीना कौसर ने कहा कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है इसके चलते दुनिया भर में इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेना तथा लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर पेड़ पौधे लगाएं व उनका संरक्षण करें। कैप यूनिट जयपुर के मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण की शपथ दिलाई तथा वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में कैप के बीएल गोठवाल, सीएमएससी के हिमांशु, नवनीत, नाजीर, विद्यालय परिवार के राजकुमार, मेघराज सैनी, उदाराम, जय सिंह, नंदा राकावत, प्रतिभा सिंह, सरोज कुमारी, अनिता स्वामी, शकील अहमद, राधा, रोहिणी, मुकेश आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई।