मकराना ब्लाक की दो व्याख्याता राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने मध्यप्रदेश पहुंची

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के वार्षिक कार्यक्रमानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित रेंजर लीडर बेसिक कोर्स में मकराना ब्लाक की दो व्याख्याता राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है। सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक ने बताया कि राउमावि जुसरिया की व्याख्याता सुमन वर्मा व राउमावि बेसरोली की व्याख्याता सुमन बैरवा सात दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए मकराना से रवाना हुई। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मकराना दिपक शुक्ला ने कहा कि इन दोनों व्याख्याताओं के प्रशिक्षण प्राप्त करने से मकराना में स्काउट गाइड गतिविधि को मजबूती मिलेगी, विशेषकर मकराना क्षेत्र की बालिकाओं को इससे फायदा होगा। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं प्रधानाचार्य राउमावि जुसरिया उच्छब कंवर ने भी इस अवसर पर दोनों संभागियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के साथ साथ मकराना ब्लाक एवं जिले की गाइड गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। जिला संगठन आयुक्त स्काउट एम अशफाक पंवार, जिला संगठन आयुक्त गाइड मीनाक्षी भाटी, धन्ना राम गोड प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बोरावड़, भुगाना राम लीडर ट्रैनर, राम कुमार स्वामी, दुर्गा प्रसाद व्यास, गोपाल कुमार, शारदा प्रकाश गुप्ता, पुष्पा देवी वर्मा प्रधानाचार्य राउमावि बेसरोली, नवरतन देव, चेतन भार्गव, ओमप्रकाश राड आदि ने इस अवसर पर प्रसन्नता प्रकट की।






