खंडेला ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर की सेवानिवृत्ति पर जोरदार स्वागत
खंडेला (सुमेर सिंह राव) कांवट के पास घसीपुरा के रहने वाले नेकीराम खोखरा ग्राम विकास अधिकारी का खंडेला पंचायत समिति में सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया l ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खंडेला पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे l जिनका सोमवार को सेवानिवृत्ति पर डीजे के साथ खंडेला मोड, बांसडी, पिपलोदा का बास ,भादवाड़ी , कांवट होते हुए घसीपुरा अपने निजस्थान के लिए पहुंचे l रास्ते में जगह-जगह शेखावाटी परंपरा के अनुसार सेवानिवृत्ति ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर का चुनरी का साफा एवं फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया में ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर की सेवानिवृत्ति पर कहा कि उन्होंने राजकीय सेवा के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्य किया है l ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर की सेवानिवृत्ति पर उनके आवास पर भोजन का कार्यक्रम भी रखा गया जिनमें आए हुए लोगों ने भोजन ग्रहण किया l नेकीराम खोखर ग्राम विकास अधिकारी खंडेला की सेवानिवृत्ति पर सैकड़ो की संख्या में गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l