नि: शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,गढ़ी में छात्राओं को करी गई साईकिल वितरित

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में सत्र 2024 -25 में कक्षा 9 में अध्ययनरत 42 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साईकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मातादीन गुर्जर पूर्व उप प्रधान थानागाजी ने की । एसडीएमसी सदस्य केशरपाल सिंह शेखावत, भम्भूराम सैनी, दीनदयाल प्रजापत , अभिभावक गण, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान किशोर सिंह ने बताया कि दूरी से आने वाली बालिकाओं को साइकिल प्राप्त होने से आवागमन में सुविधा रहेगी,वे समय पर विद्यालय आ सकेंगी। किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी।






