सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन और आपदा प्रतिक्रिया का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गून्दपुर में आयोजित सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन और आपदा प्रतिक्रिया के दो दिवसीय शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने ग्रामीण लोगों को आपदा से बचने रक्षा करने व मौके पर फर्स्ट ऐंड से जुड़ी चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा व प्रशासन द्वारा मदद सुविधाओं के बारे में जानकारी दी वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी टीम चैयरमेन डॉ. गिरीश गुप्ता द्वारा आपदा घटना के दौरान घायल व्यक्तियों को मौके पर किस तरह बचाया जा सकता है कि जानकारी दी ।
समापन समारोह के मौके पर डाॅ शुभाशीं कुल सेगे संयुक्त निदेशक आई डी एम पी एनी डी सी स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, डाॅ रूना हत्ती गोकले, डाॅ प्रवीण असवाल निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा राजस्थान सरकार डिप्टी सीएम एच ओ डाॅ महेश बैरवा, ग्राम पंचायत सचिव विष्णु शर्मा, पंच, आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता