श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर गोविन्दगढ़ में हजारों श्रद्धालुओं ने किया भंडारे में प्रसाद ग्रहण
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे में अयोध्या धाम में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को मनायी गई।आज के दिन कई मंदिरों में विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ, पूजन व भजन एवं पोषबड़े के कार्यक्रम होंगे। श्री श्याम बिहारी मित्र मंडल के तत्वावधान मे भण्डारे का शुभारम्भ रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह के द्वारा श्री राम भगवान के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया गया।
विधायक सुखवंत सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लाला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इस वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी शनिवार को पड़ रही है। जिस उपलक्ष्य में आज श्री श्याम बिहारी मित्र मंडल द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया और इस आयोजन मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिला।
श्री श्याम बिहारी मित्र मंडल के सदस्य अध्यक्ष प्रतीक अरोड़ा एवं अंशु गोयल ने बताया कि यह पल हमारे लिए बहुत ही ज्यादा प्रफुल्लित एवं शोभनीय पल है जहां वर्षों बाद हमारे रामलला टेंट से निकलकर अपने राजमहल में वापस आ गए हैं इस खुशी एवं हर्ष के माहौल में यह उत्सव मनाया गया एवं इस भंडारे में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह जी द्वारा दीपप्रज्वलन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया । जिसमें हजार भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
जिसमें मंडल के सदस्य नितिन जैन, रवि शर्मा, त्रिलोक खण्डेलवाल,रोहित खंडेलवाल ,योगेश शर्मा बीदुका ,शिवम सोनी ,मनीष सिघल, शुभम अरोड़ा ,अभिषेक सिंघल ,गौरव गोयल, राहुल सिंघल, सौरभ सारस्वत ,प्रतीक अरोड़ा ,शंकर मेठी ,संजय बत्रा, सोनू शर्मा सहित कस्बे के लोग सम्मिलित रहे।