जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैंकर्स एवं अन्य विभाग की बैठक आयोजित
उद्योग एवं कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास के लिए “प्रयास“ अभियान का शुभारंभ
भरतपुर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बैंकर्स एवं अन्य विभाग के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में उद्योग एवं कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास के लिए “प्रयास“ अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 15 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर, रिटेल सेक्टर एवं एग्री सेक्टर में ऋण को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान द्वारा अधिक से अधिक जनमानसों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं सभी जिला समन्वयकों को निर्देश दिया की “प्रयास“ अभियान में शहरी शाखाओं को 4 करोड़, अर्द्ध शहरी शाखाओं को 3 करोड़, एवं ग्रामीण शाखाओं को 2 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अपने अपने बैंक की शाखाओं को निर्देशित कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम 25 गुणवतापूर्ण केसीसी डेयरी आवेदनों को प्रत्येक शाखाओं में भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी बैंकों को निर्देश दिए कि रेगुलर केसीसी खाताधारकों की सूची पशुपालन विभाग को 2 दिन के अन्दर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीपीएम राजीविका को निर्देशित किया कि सभी समूहों जिनका बचत खाता खुल चुका है, उन सभी समूहों का ऋण आवेदन 15 दिनो के अंदर शाखाओ को भेजना सुनिश्चित करें।
अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय प्रशांत कुमार ने अभियान का लाभ लेने हेतु सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने नजदीकी शाखा मे जाकर आप अपना ऋण आवेदन भरकर शाखा में जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधम, कार लोन, हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, शिक्षा लोन, पेंशन लोन, गोल्ड लोन, पीएमईजीपी लोन, पीएमएफएमई लोन, केसीसी लोन, केसीसी डेयरी, डेयरी लोन, ट्रैक्टर लोन, वाहन लोन, मुर्गी पालन लोन, बकरी पालन लोन, भेड़पालन लोन, मधुमंखी पालन, मछली पालन लोन आदि का लाभ ले सकते हैं।
बैठक में सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धक, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला विकास प्रबन्धक, सभी जिला समन्वयक, उप निदेशक पशुपालन विभाग, उप निदेशक कृषि विभाग एवं राजीविका विभाग सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
- कौशलेंद्र दत्तात्रेय