आयात निर्यात एवं टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेमिनार 18 जनवरी को होगी आयोजित
भरतपुर, 15 जनवरी। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एमएसएमई डिपार्मेंट द्वारा आयोजित आयात निर्यात एवं टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेमिनार 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे होटल ओम कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारियों के संबंध में बुधवार को बैठक आयोजित की गई।
जिला उद्योग केंद्र भरतपुर के महाप्रबंधक सीएम गुप्ता ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य एग्रो बेस्ड प्रोडक्ट सेक्टर में निर्यात एवं प्रौद्योगिकी के अवसर को और कैसे बढ़ावा मिल सके पर आधारित एक राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में एग्रो बेस्ड एवं एक्सपोर्ट के लिए गवर्नमेंट की स्कीम के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न स्कीम के बारे में भी इसमें जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में सभी सेक्टर में कार्यरत एमएसएमईस भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि संभाग की सभी व्यापारिक संगठन जैसे फेडरेशन आफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (फोर्टी), ब्रज उद्योग संघ भरतपुर, ऑयल मिल एसोसिएशन चेंबर ऑफ कॉमर्स भरतपुर, लघु उद्योग भारती भरतपुर, जिला व्यापार महासंघ भरतपुर, कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भरतपुर तथा जिला उद्योग केंद्र भरतपुर के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित होकर इस सेमिनार का लाभ ले सकेंगे।
बैठक में फोर्टी के संभाग अध्यक्ष अनुराग गर्ग, ब्रज उद्योग संघ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, ऑयल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, भरतपुर चौंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय चौधरी, कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष मनोज तिवारी, संतोष खंडेलवाल प्रमोद अग्रवाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय