घर के आगे खड़ी बाइको में आग लगाने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ़ (बरकत खा)
बालोतरा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतू चलायें जा रहें विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरवीजन में शिव नारायण चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत बायतू के नेतृत्व में पुलिस वृत बायतू की टॉप - 10 सूची में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ घर के आगे बने छपरे में खड़ी दो बाइक को आग लगाकर जलाने वगैरा का मामला दर्ज था ।
आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा कुन्दन कांवरिया ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घर के आगे बने छपरे में खड़ी दो बाइक को आग लगाकर जलाने वगैरा मामले में मुलजिम किशनाराम जो पुलिस वृत बायतू की टॉप - 10 सूची में शामिल था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। परिवादी द्वारा पेश रिपोर्ट पर 5 दिनांक 11/1/2025 पुलिस थाना बायतु पर मामला दर्ज किया गया। प्रकरण में किशनाराम व टीकम द्वारा प्रार्थी के घर के आगे बने छपरे में खड़ी दो बाइक को आग लगाकर जलना जुर्म धारा 326. जी 329. 3 .324 . 4 / 3.5 बी एन एस व 3. 2v . va एससी/ एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपियों को वृत स्तरीय टॉप - 10 श्रेणी में लिया जाकर पुलिस टीम द्वारा तलाश की जाकर मुलजिम किशनाराम को दिनांक 14/01/2025 को गिरफ्तार किया गया।