जलभराव व कीचड़ से ग्रामवासी परेशान: रास्तों से निकलना हो रहा दूभर
वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर के गॉव सुहारी में आम रास्तों पर हो रहे जलभराव के कारण ग्रामीणजनों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है। ग्रामीणजनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वार्ड मेम्बर संजय पाराशर ने बताया गॉव सुहारी का मुख्य सडक मार्ग पूरी तरह जलभराव की भेंट चढा हुआ है। जहां घरों से आने वाले गंदे पानी और सडक पर भरे पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था नही होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसमें होकर ग्रामीण महिलाएं और पुरूष एवं बुजुर्ग अपने दैनिक कार्यो को इसी जलभराव में होकर आवागमन करते हुए करते देखे जा रहे हैं।
साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी जलभराव से होकर आवागमन करने को मजबूर है। जलभराव से आवागमन करते हुए छोटे छोटे छात्र छात्राओं को जलभराव में गिरते हुए भी देखा जा सकता है। जिसके कारण ग्रामीणों में प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है। इसी को लेकर सरपंच ने बताया कि समस्या समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं।