रैली निकालकर आमजन को कोविड़ -19 के प्रति किया जागरूक

Oct 11, 2020 - 06:31
 0
रैली निकालकर आमजन को कोविड़ -19 के प्रति किया जागरूक

भरतपुर,राजस्थान

डीग (10अक्टूबर) - डीग उपखंड के गांव पूछरी के लोठा में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सतर्क रहने के लिए शनिवार को जागरुकता रैली निकाली गई।
रैली में चिकित्सा के कार्मिक आपस में दो गज की दूरी रखने ,मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं , लिखे बैनरों को लेकर चल रहे थे। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना वायरस से बचाव का टीका नहीं बन जाता तब तक हमें अपने मुंह पर मास्क लगाने एवं एक दूसरे व्यक्ति से उचित दूरी बनाये रखने तथा बार बार हाथ धोने जैसे उपाय करते रहने चाहिए।

पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow