आंगनवाड़ी में पार्षद ने फहराया झंडा, बच्चों के बीच पहुंचकर धूमधाम से मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस
पाली (बरकत खान) कस्बे के खेडावास स्थित आंगनवाड़ी परिसर में पार्षद सुरेश सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से आंगनवाडी प्रांगण में झण्डा वंदन किया गया एवं आंगनवाड़ी के के छात्र छात्राओं के बीच पार्षद ने गणतंत्र दिवस मनाया एवं आंगनवाड़ी बच्चों को उपहार बाटे । इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंकु रावल ने उपस्थित माता बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को प्रति दिवस आंगनवाड़ी भेजें एवं पोषण आहार इन बच्चों को सरकार से मिल रह्म है उसे सेवन कराएं वहीं पार्षद सोलंकी ने कहा कि माताओं को भी समय समय पर बच्चों के प्रति जागरूकता दिखाना चाहिए एवं दों चार दिन में आंगनवाड़ी आकर अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से पूछते रहना चाहिए एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते रहना चाहिए इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंकू रावल,आशा सहयोगिनी भाविका मय स्टाफ शेषमल कुमावत, भेराराम मीना व अन्य मौजूद रहे ।