जैन पत्रकार महासंघ का क्षेत्रीय सम्मेलन 7 मार्च को जुरहरा मे होगा आयोजित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) मेलों की नगरी जुरहरा में चल रहे भव्य दिव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान तप कल्याणक के पावन दिवस पर 7 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से आचार्य वसुनंदी महामुनिराज ससंघ सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य मनोज शास्त्री के निर्देशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया,राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बड़जात्या के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।
पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष जयंती प्रसाद जैन के अनुसार जैन पत्रकारों का जैन धर्म के समसामयिक विषयों पर चिन्तन हेतु जैन पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय मुख्य संयोजक विपिन जैन जुरहरा के अनुसार सम्मेलन में दिल्ली एनसीआर, जयपुर, ब्रज क्षेत्र सहित राजस्थान के जैन पत्रकार भाग लेंगे। इस कार्य को सुव्यवस्थित संचालित करने हेतु तरुण जैन जुरहरा ,स्वाति जैन हैदराबाद व संजय जैन बड़जात्या स्थानीय संयोजक मनोनीत किये गए हैं।






