खाटू नरेश के जयकारों के साथ श्याम भक्तों का जत्था खाटू के लिए रवाना
श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में नाचते गाते श्याम भक्त हुए रवाना

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जहां एक तरफ रिगस में बाबा खाटू नरेश के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है l वहीं शनिवार को कस्बे के वार्ड नंबर 24 में स्थित श्री श्याम मंदिर से श्री श्याम मंडल के तत्वाधान में श्याम भक्तों का जत्था नाचता गाता हुआ खाटू के लिए रवाना हुआ l श्याम मंदिर से रवाना हुए जत्थे का कस्बे के मुख्य मार्गो में पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया l इससे पूर्व शुक्रवार को रात्रि में मंदिर परिसर में निशानों की पूजा अर्चना हुई वह कीर्तन का आयोजन भी किया गया l सुप्रसिद्ध भजन गायकर मधु सुदन राजस्थानीने बाबा श्याम के भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस दौरान श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष सुभाष हरलालका, मानसिंह लाठर, टोनी बंसल, रामवतार शाह, अनीता हरलालका, सिंबू दयाल शाह, जगदीश योगी, विशाल हरलालका, शहीद कई महिला एवं पुरुष नाचते गाते हुए खाटू के लिए रवाना हुए l






