पार्षद ने की टूटी सड़क बनवाने की मांग

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) पार्षद 18 के गोपाल सोनी ने कस्बे के मालाखेड़ा बाजार के समीप स्थित टूटी हुई सड़क को बनवाने की पार्षद ने मांग की है।
पार्षद गोपाल सोनी ने बताया कि कस्बे के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर बावन देवजी मंदिर से रामसुखा पंडा के मकान एवं महेश शर्मा के मकान से गांधी बोहरा के मकान तक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ जगह-जगह पर गहरे गड्ढे हो रहें हैं जिससे वाहनों के साथ आमजन को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस सड़क मार्ग पर आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहें हैं।






