महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती मनाई, कस्वा में होकर निकाली शोभा यात्रा

वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) सैनी समाज द्वारा कस्बा वैर में भुसावर दरवाजा स्थित सैनी धर्मशाला पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में तहसील वैर अध्यक्ष फूल सिंह सैनी ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर व सैनी समाज शहर अध्यक्ष हर चंदा सैनी रहे।अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति अध्यक्ष दीप चंद सैनी ने की।
आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।सैनी समाज के कक्षा 10वीं तथा 12वीं के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का समाज द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । शोभायात्रा से पूर्व माला की बोली लगाई गई जो 13551 रुपए में रामकरण टीकम के नाम रही।
कार्यक्रम के बाद बैंड बाजे , डीजे के साथ शोभायात्रा सैनी धर्मशाला भुसावर दरवाजा से प्रारंभ होकर सीताराम जी मंदिर, गोपाल जी मन्दिर,पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक होकर भरतपुर दरवाजा, बयाना दरवाजा,विचपुरी पट्टी, नया बस स्टैंड होती हुई पुनः सैनी धर्मशाला भुसावर दरवाजा पहूंची।। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां बना कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन विष्णु महावर, मुकेश कुमार सैनी,लालाराम सैनी, मोहनसिंह, विष्णु सैनी, मानसिंह, सोहन लाल सैनी पहलवान, रुपसिंह सैनी,कल्ला सैनी, मोनू सैनी सहित समाज के अनेकों लोग मौजूद रहे।






