सीओ भाटी बोले - सरकार आपको मेहनताना देती है योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए

जनसुनवाई में छाए बिजली, पानी और चंबल परियोजना के मुद्दे

Apr 18, 2025 - 11:50
 0
सीओ भाटी बोले - सरकार आपको मेहनताना देती है योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जनता की सबसे बड़ी समस्याएं पानी, बिजली और चंबल परियोजना से जुड़ी रहीं। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “सरकार आपको मेहनताना इसलिए देती है कि आप सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर और प्रभावी ढंग से पहुंचाएं।”

वहीं, विधायक गोपीचंद मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को लेकर चंबल परियोजना एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “चंबल से कनेक्शन हुए छह महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने सभी हैंडपंपों की मरम्मत के भी निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आए अधिकांश मामले बिजली, पानी, पंचायत परिसीमन, अवैध अतिक्रमण, पत्थर गढ़ी, ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग और अन्य मूलभूत समस्याओं से जुड़े थे। जनता ने इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी सीता राम मीणा, नगरपालिका ईओ राघव मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जाट, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुशाल सिंह, एवीवीएनएल एईएन सुरेश मीणा व दिनेश मीणा, चंबल परियोजना एईएन जितेंद्र मीणा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................