भीषण गर्मी के कारण कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा प्रातः कालीन पारी में ही कराने की मांग
शिक्षक संघ (सियाराम) ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

गुरला ((बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संयुक्त महामंत्री राजेंद्र पारीक ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य स्तरीय समान परीक्षा के तहत आयोजित होने वाली कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा दो परियों के स्थान पर प्रातः कालीन पारी में ही करने की मांग की है। संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि राज्य स्तरीय समान परीक्षा के तहत होने वाली कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा प्रातः 7:45 से 11:00 तक एवं द्वितीय पारी में 11:30 से दोपहर 2:45 बजे तक आयोजित होनी है। प्रदेश में वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर आरंभ हो चुका है। दोपहर की पारी में परीक्षा करवाने से विद्यार्थियों को लू लगने व तापघात होने की संभावनाएं अधिक रहेगी। बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो जाने के कारण वर्तमान में विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में कक्षा-कक्ष एवं फर्नीचर भी उपलब्ध है।भीषण गर्मी एवं उच्च तापमान के मध्येनजर दोपहर की पारी में परीक्षा आयोजित करवाना किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है।प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से वार्षिक परीक्षा को केवल प्रातः कालीन पारी में ही करवाने की मांग की है।






