बड़ागांव में पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

उदयपुरवाटी / बड़ागाँव (सुमेर सिंह राव ) विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्राम बड़ागाँव के खेल मैदान में पौधारोपण किया गया ।दो अशोक व एक नीम का पेड़ लगाया गया ।विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करना व उसमें पानी की आपूर्ति करनी होगी दिल्ली प्रवासी बाबूलाल राजोरिया मुख्य अतिथि थे l इस मौक़े पर पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी चौधरी माडू राम ऑनरेरी लेफ्टिनेंट देबूराम नन्दलाल स्वामी रामजी कटारिया मोहित पीयूष शेखावत प्रियांशु गुर्जर शुभम सिंह देवेन्द्र सिंह खुशवंत गुजर कुरडा राम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।






