भोजगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग: वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर पाया गया काबू

Apr 22, 2025 - 19:37
 0
भोजगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग: वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर पाया गया काबू

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी के नजदीक भोजगढ़ की पहाड़ियों में सोमवार को अचानक आग लग गई l  पहाड़ियों में आग लगने की सूचना उदयपुरवाटी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई तो वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मील अपनी टीम के साथ भोजगढ़ पहुंचे एवं पहाड़ों में लगी आग पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ बुझाने का प्रयास जारी किया l 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया l रेंजर धर्मवीर मील के अनुसार पहाड़ों में खड़े सफेद घास जो बारूद जैसा काम करता है वह अमूमन आग पकड़ ही लेता है फिर भी हमने आग बुझाने पर काफी हद तक प्रयास किया है l भोजगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग को लेकर हमने उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मील से बात की तो उन्होंने बताया कि पहाड़ पर लगी आग पर तो समाचार लिखे जाने तक करीब करीब काबू पा लिया गया था लेकिन नीचे नलों में व खेतों के आसपास आग बुझाने का कार्य वन विभाग के कर्मचारीयों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जारी है l

वन विभाग के रेंजर का कहना है कि आज पर काबू पा लिया गया है प्रारंभिक तौर पर हवा की एक ही डायरेक्शन होने से वह पर्याप्त समय मिलने से वन्य जीवों के नुकसान की संभावना कम है l उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मील एवं भोजगढ़ फॉरेस्ट रघुवीर सिंह वन विभाग की टीम के साथ युद्ध स्तर पर आग बुझाने मैं दिन भर लगे रहे l उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी के द्वारा लगातार प्रशासनिक व अन्य सहयोग सुनिश्चित किए गए हैं l उदयपुरवाटी के रेंजर मानते हैं कि भोजगढ़ की पहाड़ी में बने उड़ान रिजॉर्ट की तरफ से हवा के कारण पहाड़ों में आग फैलते फैलते चारों तरफ फैल गई l वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मील के अनुसार आग बुझाने के लिए नवलगढ़ ,नीमकाथाना ,उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई l समाचार लिखे जाने तक आग पर करीब करीब काबू पा लिया गया था l आग बुझाने के लिए उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मिल रघुवीर सिंह शाहरुख खान सहित वन विभाग के कई कर्मचारी लगे हुए थे एवं स्थानीय ग्रामीणों का भी आग बुझाने में विशेष योगदान रहा l

धर्मवीर मिल (रेंजर,  वन विभाग उदयपुरवाटी) का कहना है कि - भोजगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया l

    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................