राजकीय विद्यालयों में प्रारंभ हुआ प्रवेशोत्सव, शिक्षक करेंगे डोर टू डोर सर्वे

नारायणपुर,अलवर(भारत कुमार शर्मा)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में PEEO गढ़ी अधीनस्थ संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन श्री किशोर सिंह प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सत्र 2023 24 में नामांकन वृद्धि प्रवेशोत्सव अभियान में अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों के विद्यालय से जोड़ने के साथ-साथ प्रवेश उत्सव अभियान के दौरान हाउसहोल्ड सर्वे कर वंचित बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में नामांकित करने के निर्देश दिए गए। डिजिटल ऐप द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे पर अन्कित ड्रॉपआउट बच्चों के रिकॉर्ड का संधारण करने और उन्हें नामांकित करने को निर्देशित किया गया। विद्यार्थियों की जनाधार शाला दर्पण पर 100% अपडेशन करने नवीन सत्र के छात्र उपस्थिति रजिस्टर की समस्त पूर्तिया करने परीक्षा परिणाम की समस्त पूर्तियां करने अंकतालिका वितरण करने निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करने के निर्देश दिए गए बैठक में किशोर सिंह प्रधानाचार्य रोहताश कुमार बलराम रेगर हजारी लाल सैनी नंदलाल वर्मा बजरंग लाल धोबी, सुरेश चंद यादव संगीता शर्मा, मनोज कुमार रेगर ,ममता जोशी, श्री राम जाट गिरधारी लाल शर्मा, सुनीता यादव ,हीरालाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।






