रास्ते में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को बंद करने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा झूठी घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाने वाले ने रास्ते पर कर रखा है अतिक्रमण

Dec 26, 2022 - 13:39
 0
रास्ते में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को बंद करने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर शीघ्र ही राजस्व विभाग के अधिकारियों से करेगा वार्ता

झुन्झुनू (राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी के चंंवरा क्षेत्र के ककराना ढहर की ढाणी गुलाबपुरा में स्थित खेतावाली ढाणी से घनश्याम खारवाल के घर तक कटान सुधा रास्ते में ग्राम पंचायत ककराना द्वारा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जो पिछले चार पांच दिन से बंद पड़ा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन कर कार्य को शीघ्र चालू करवाने की मांग की। सरपंच ममता सैनी एवं समाजसेवी प्रभाती लाल सैनी ने बताया कि कटान सुधा रास्ते में इंटरलॉकिंग कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था जिसे बुधवार को गांव के ही मूलचंद केडिया द्वारा मौके पर आकर मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार कर उक्त रास्ते को घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रुकवाने का प्रयास किया। हमने कार्य को बंद नहीं किया लेकिन दूरभाष पर उच्चाधिकारियों के कार्य को बंद करने के निर्देश के बाद कार्य रोक दिया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शिकायतकर्ता मूलचंद केडिया ने इस रास्ते पर स्वयं ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसी रास्ते पर पूर्व में खेमचंद सुरेश कुमार गोकुल राम ने मिट्टी की दीवार व बड़ा बनाकर बंद कर रखा था। इस रास्ते पर 35 वर्षो से बंद अतिक्रमण को वर्ष 2016 में तत्कालीन एसडीएम उदयपुरवाटी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार शिवनाथ सिंह चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह जांगिड़ गिरदावर रामसिंह ककराना पटवारी अशोक कुमार सहित भारी पुलिस जाति के साथ जेसीबी मशीन लगाकर हटाया गया था। लेकिन झूठी शिकायत कर्ता मूलचंद केडिया तथा बंसीधर ने इस रास्ते पर पुनः अतिक्रमण कर लिया है। तथा ग्राम पंचायत पर झूठे घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाकर कार्य को बंद करवा रखा है। जिससे ढाणी के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही उक्त रास्ते का निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता  ने मामले को लेकर उदयपुरवाटी विकास अधिकारी लालचंद कनवा को मामले से अवगत करवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारी कनवा रविवार को छुट्टी के दिन ही मौके पर पहुंचे और रास्ते के निर्माण कार्य का जायजा लिया। विकास अधिकारी कनवा ने बताया कि मेरे द्वारा घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर कार्य को रुकवाया गया था। शनिवार को मौके पर जीटीए को भेजा था लेकिन पंचायत द्वारा किया जा रहा कार्य सही पाया गया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर स्वयं मौके पर आकर कार्य का निरीक्षण किया तो निर्माण कार्य सही पाया गया। उन्होंने मौके पर ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटवाकर कार्य शुरू किया जाए। सोमवार को ग्राम पंचायत ककराना एवं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त रास्ते पर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेगा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, वार्ड पंच झंडूराम, पूर्व वार्ड पंच फूलचंद टांक, सुरेश कुमार, महावीर मास्टर, घनश्याम खारवाल, भैरू राम, धन्नाराम सैनी, लीला राम, प्रकाश खारवाल, रविंद्र सैनी, महावीर तुराला, सोहनी देवी, मंजू देवी, शारदा देवी, बादामी देवी, कमली देवी, पीनु देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है