ऑक्सीजन प्लांट के लिए लगनशाह हॉस्पिटल कमेटी ने दी सहयोग राशि

May 25, 2021 - 01:21
 0
ऑक्सीजन प्लांट के लिए लगनशाह हॉस्पिटल कमेटी ने दी सहयोग राशि

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के छत्रछाया में बन रहे नागौर जिले के सबसे बड़े और प्रथम ऑक्सीजन प्लांट के लिए रविवार देर शाम लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल के पदाधिकारियों ने सहयोग राशि के रूप में 11 लाख रूपये कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को सुपुर्द किए। इस मौके पर गैसावत ने बताया कि 11 लाख के अलावा आगामी दिनों में 4 लाख रुपए और देने का आश्वासन दिया गया हैं। गैसावत ने कहा कि जब-जब मकराना में कोई आपदा या विपत्ति आती है तब-तब पूरा मकराना एकजुट होकर इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग करता है। जिसका उदाहरण ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण है। मकराना की प्रत्येक समस्या के निवारण के लिए अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन ने हमेशा मकराना की फिक्र करते हुए बढ चढ़कर भाग लिया है और सभी ने इसमें अपना सहयोग भी दिया है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अंजुमन संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन अपनी स्कूल में बच्चों का देखरेख करती है, ठीक उसी तरह से अंजुमन मकराना के प्रत्येक नागरिकों का ध्यान रखते हुए अंजुमन अपनी पूरी ताकत झोंक देती है। गैसावत ने लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल कमेटी के पदाधिकारी अब्दुल अजीज गहलोत (अध्यक्ष), अब्दुल कय्यूम भाटी (उपाध्यक्ष), हाजी मक्की गैसावत (सचिव), अब्दुल रहमान रान्दड़ (कोषाध्यक्ष), फरान अहमद रान्दड़ (सहसचिव), इरशाद अली सिसोदिया (सह कोषाध्यक्ष) व जमील अहमद चौधरी (सदस्य) सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के सदर  नवाब अली रान्दड़, सचिव हारून रशीद चौधरी, उपाध्यक्ष हाजी इकराम रान्दड़, सहसचिव खुर्शीद अहमद सिसोदिया, कोषाध्यक्ष मेहबूब अली रान्दड़, नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, संगमरमर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहें। गैसावत ने भामाशाहों व दानदाताओं से अपील कि हैं की वे भी आगे आकर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जरूरी सहयोग देवे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................