नववर्ष की पूर्व संध्या पर आमजन को पिलाया दूध, पुलिस का दुर्व्यवहार आया सामने

देवली (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नववर्ष 2022 के आगमन से पूर्व शुक्रवार रात देवली थाना पुलिस, रोटरी क्लब व पुलिस मित्र के सहयोग से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को केसरयुक्त दूध पिलाया गया। पुलिस ,रोटरी क्लब व पुलिस मित्र ने लोगों से शराब के बजाय दूध के साथ नए साल का स्वागत करने की बात कही।इस दौरान छतरी चौराहा, ममता सर्कल वह पेट्रोल पंप पर थाना पुलिस व रोटरी क्लब की ओर से लोगों को दूध का सेवन कराया गया।वही
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दूध वितरण कार्यक्रम के दौरान आमजन के साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्धारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया जिससे आम जन में आक्रोश व्याप्त है, दुग्ध वितरण में सहयोग करने वाले संगठनों व पुलिस के आला अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।






