श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर:-श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती कनक लता त्यागी प्रोफेसर सुनीता यादव ,अनीता यादव ,सुनील शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं को हमारा संकल्प विकसित भारत 2047 पर शपथ दिलाई गई और my Bharat gov.in पर श्रम सेविका ऑन का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शिविर के दौरान प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी निभाने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा देश सेवा पर हित पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया एवं शिविर में आयोजित होने वाली आगामी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। शिविर का मंच संचालन सुनील शर्मा ने किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को विकसित भारत निर्माण में भूमिका निभाने हेतु व्याख्यान प्रस्तुत किया ।इस दौरान अशोक यादव, राकेश चौधरी ,प्रहलाद सैनी, रिंकू स्वामी, रेखा यादव सुनीता सैनी, तेजेंद्र राकेश सैनी ,सुंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे