शिविरों में केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये आमजन- रामलाल शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा का घिनोंई में हुआ आयोजन, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

Dec 18, 2023 - 20:57
 0
शिविरों में केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये आमजन- रामलाल शर्मा

चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) -  सोमवार को चौमूं उपखण्ड के ग्राम घिनोई से "विकसित भारत संकल्प यात्रा"  अभियान की जागरूकता वैन को पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने शिरकत की। यात्रा का रथ गोविन्दगढ पंचायत समिति के सभी पंचायतो में पहुंचकर देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की गारंटीयों और योजनाओं को को जन-जन तक पहुंचायेगा।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ द्वारा उज्जवला योजना सहित अन्य योजना के पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित 17 जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता को केन्द्र सरकार की जनकल्याणक़ारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। केंद्रीय योजनाओं में आयुष्मान भारत, ग़रीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान किसान क्रेडिट कार्ड,  पीएम पोषण अभियान,  हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन, जीवन ज्योति बीमा योजन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नेनों फर्टिलाइजर योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़, विकास अधिकारी भागीरथ मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद स्वामी, सरपंच एकता कँवर, उपसरपंच मदनलाल पतालिया, बंशीधर मण्डल, ओमप्रकाश जांगिड, गोपाल बागड़ा, शंकरलाल यादव, छोटीलाल कुमावत, रामगोपाल बगड़ा, किशोर शर्मा, गोपाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित उपखण्ड के कर्मचारी, विकसित भारत संकल्प यात्रा टीम और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है