पुलक पर्व पर चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन
जयपुर, 9 मई । पुलकपर्व 54 वें अवतरण दिवस महोत्सव के अवसर पर आज प्रातः पुलक मंच परिवार महारानी फार्म द्वारा श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
जिसमें मरीजों की विभिन्न जांच के साथ दवाएं भी निशुल्क दी गईं। इसके अतिरिक्त मानव सेवार्थ ONE WHEEL CHAIR AND WALKERSभी श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सा केंद्र को प्रदान किये गये हैं ,जो ट्रस्ट द्वारा संचालित कार्यो को गति प्रदान करेंगे ।
केम्प में पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या,गायत्री नगर शाखा की अध्यक्ष मंजू सेवा वाली, महामंत्री रेखा झाँझरी, कोषाध्यक्ष सीमा पटौदी,संरक्षक अनिल टोंग्या, कोषाध्यक्ष सुरेश जैन,डॉ आभा गंगवाल,रश्मी तोतुका,विमला जैन,राज लुहाड़िया,मंजू जैन,उषा सेठी,निर्मल सेठी, सुरेश लुहाडिया,अतुल बिलाला, राजेन्द्र गोदिका, अनिता गोदिका के साथ अन्य कई सदस्य भी उपस्थित रहे ।केम्प में श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा,उपाध्यक्ष अरुण शाह,सचिव राजेश बोहरा,कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा के साथ उदयभान जैन कमल मालपुरा वाले भी उपस्थित रहे । शिविर में डाॅ. सुरेश बोहरा ने विभिन्न रोगों व जांचों के सम्बन्ध में प्रकाश डाला। संचालन डाॅ. आभा गंगवाल ने किया, आभार शाखा अध्यक्ष मंजू सेवा वाली ने व्यक्त किया।
- कमलेश जैन